आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग हिस्से में रह-रहकर आ रहे भूकंप का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच राजधानी दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके लगभग 30 सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप का अहसास होते ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर की ऊंची इमारतों से लोग बाहर की तरफ दौड़ पड़े।
आज दोपहर ढाई बजे के करीब आए इस भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था। भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप दोपहर दो बजकर 28 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 5.8 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के भीतर दस किमी अंदर बताया जा रहा है।
वहीं कामकाजी दिन होने के चलते लोग व्यस्त थे। जिसके चलते ज्यादा संख्या में लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हो सका। इसके बावजूद घरों में मौजूद लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि छत पर लगे पंखे और दीवारों पर टंगी अन्य चीजें बहुत तेजी के साथ हिलने लगी थीं, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता
जबकि एनसीआर के अलावा दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, बागपत, हापुड़ और दिल्ली-एनसीआर से करीब 200 किलोमीटर के दायरे में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।