दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग में बम की आशंका से मचा हड़कंप

संदिग्ध बैग

आरयू वेब टीम। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भीड़भाड़ वाले स्थानों में से एक है। शनिवार रोज की तरह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हलचल थी। तभी गेट नंबर आठ, अजमेरी गेट के पास एक लावारिस नीले रंग का सूटकेस पड़ा होने और उसमें बम की आशंका से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची व जांच एजेंसियों ने छानबीन शुरू की।

रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एक कॉल आई थी कि एक स्टेशन पर एक नीला लावारिस सूटकेस पड़ा है। काॅलर ने उसमें बम होने का अंदेशा जताया। जिसके बाद रेलवे पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड, कैट एंबुलेंस और बाकी इमरजेंसी टीमें हरकत में आ गईं। स्टेशन का वह हिस्सा जहां बैग मिला था, पूरी तरह खाली करवा लिया गया।

साथ ही यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया और प्लेटफॉर्म के हर कोने की बारीकी से तलाशी शुरू हुई। करीब एक घंटे की गंभीर जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने पुष्टि की कि सूटकेस में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। डॉग स्क्वायड ने भी कोई संदिग्ध गंध या सामग्री नहीं पाई। राहत की बात ये रही कि ये सिर्फ एक अफवाह निकली और कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल स्थिति सामान्य है और कोई खतरा नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आधे रास्ते से मुंबई लौटा प्लेन

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हर कदम पर स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि ये बैग आखिर वहां पहुंचा कैसे।

यह भी पढ़ें- अब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी