आरयू वेब टीम। रविवार का दिन मिथिलांचल वासियों के लिए बड़ी खुशी का साबित हुआ। आज पहली बार दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री विमान उतरा। मिथिलांचल वासियों और खासकर दरभंगा के लोगों को दिवाली और छठ के मौके पर सौगात मिली और लोगों के वर्षों का सपना पूरा हुआ।
दिल्ली से उड़ान भरकर रविवार को जब 11 बजकर 45 मिनट पर पहली उड़ान दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची तो लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया। वहीं इस नई उड़ान सेवाओं के शुरू होने से इस बार दीपावाली व छठ में मिथिलांचल या इससे सटे जिलों के लोग आसानी से घर आएंगे।
यह भी पढ़ें- राफेल विमान के भारत आने की खुशी में झूमा शेयर बाजार
साथ ही अब दरभंगा से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू हो गई है। वहीं इस अवसर पर दरभंगा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि मिथिलांचल की बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा उनके अथक परिश्रम से कल से शुरू हो रही। इसके लिए हम 2014 से ही प्रयासरत थे। इस स्वर्णिम अवसर का गवाह बनने के लिए मैं स्वयं विमान संख्या सीजी 495 से आठ नवंबर यानी रविवार को दरभंगा पहुंचा हूं।