आरयू ब्यूरो, लखनऊ। डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने गुरुवार को शहर के कई इलाकों में छिड़काव किया। मेयर संयुक्ता भाटिया के नेतृत्व में कई लोगों ने यह छिड़काव किया। अभियान के दौरान मौके पर मेयर मौजूद रही। सरोजनीनगर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले हिन्द नगर के सेक्टर डी, एच टू पॉकेट और कम्युनिटी हॉल के पास, एचएस टू एवं अन्य क्षेत्रों में मेयर ने निरीक्षण कर डेंगू पीड़ितों के घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मेयर ने इस दौरान पीड़ितों के घरों में और आस-पास जमा पानी की जांच कराई एवं फांगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव कराया। मौजूदा समय लखनऊ में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ा हुआ है। शहर के ज्यादातर अस्पताल मरीजों से भरे है। लखनऊ में प्रतिदिन करीब 40 मरीज डेंगू के निकल रहे है।
इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 1090 से डेंगू के छिड़काव के लिए गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही। मंत्री ने शहर के 110 वार्ड के लिए गाड़ियों की फ्लीट को रवाना किया। इनका काम साफ सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव करना होगा।
यह भी पढ़ें- डेंगू की रोकथाम के लिए CM योगी का निर्देश, मिशन मोड पर रहें डॉक्टर, फील्ड में जाएं स्वास्थ्य अधिकारी
1090 चौराहे से 110 मोटरसाइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीनों, 45 चार पहिया फॉगिंग मशीनों, 60 सोडियम हाइपोक्लोराइट के टैंकर, नौ एंटी स्मोक गन, नौ रोड स्वीपिंग मशीन व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों को सिविल डिफेंस की टीमो के साथ हुई रवाना किया गया।