देश में और खौफनाक हुआ कोरोना, 24 घंटें में मिले एक लाख 69 हजार संक्रमित, 904 मरीजों ने गंवाई जान

कोरोनो वायरस

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खौफनाक होती जा रही। सोमवार को देश में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों के अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। बीते 24 घंटों में करीब एक लाख 69 हजार नए कोरोना मरीज मिले हैं और नौ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है

देश में नए संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717  हुई। इसी अवधी में 904 संक्रमितों की मौत भी हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,70,179 पर पहुंच गया है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की बात की जाए तो कुल संख्या 12,01,009 है, जबकि 1,21,56,529 मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढें- भारत में लगातार भयावह रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, अब एक दिन में सामने आए एक लाख 26 हजार से अधिक संक्रमित, 685 मरीजों की मौत

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बेहद खराब है। महाराष्‍ट्र के कई अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी पड़ रही है। हालात इतने बुरे हैं कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में बिस्तरों की कमी की वजह से मरीजों को कुर्सी पर बैठकर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा।

यह भी पढें- लखनऊ में कोरोना बेकाबू, दो हजार ICU बेड बढ़ाने की तैयारी में जुटा प्रशासन, DM ने अस्‍पतालों का किया निरीक्षण

बता दें कि बीते 24 घंटों में 904 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। ये पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 17 अक्‍टूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढें- दिल्ली में बेकाबू कोरोना के बीच बोले केजरीवाल, अस्पताल के बेड भरे तो लगेगा लॉकडाउन