आरयू वेब टीम। नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर गुरुवार को देश के डॉक्टर्स कम्यूनिटी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉक्टरों ने पिछले डेढ़ सालों में मिसाल कायम की है। डॉक्टरों ने देवदूत बनकर लाखों जीवन बचाए। डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप कहते हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, आज देश का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। देश में एम्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। मेडिकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि डॉक्टर हर चुनौती का मुकाबला कर रहे हैं। इस साल हेल्थ सेक्टर का बजट दोगुना किया गया।
अपनी सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान हमने अपने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, इस साल स्वास्थ्य सेवा के लिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटन है। देश में एम्स की संख्या बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- 78वीं मन की बात में PM मोदी ने की ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील, कोरोना व वैक्सीन को लेकर भी कही ये बातें
पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने दशकों में जिस तरह का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर देश में तैयार हुआ था, उसकी सीमाएं आप भलीभांति जानते हैं, पहले के समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह नजरअंदाज किया गया था, उससे भी आप परिचित हैं, हमारी सरकार का फोकस मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर है। हम डॉक्टरों की सेवा के दम पर ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ के हमारे संकल्प को अवश्य पूरा करेंगे।
बता दें कि भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हर साल एक जुलाई को देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इसी दिन देश के महान डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है।