आरयू वेब टीम। देश में कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में एक बार फिर एक लाख से कहीं ज्यादा मामले सामने आए है, जिससे देशभर में काफी गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण ने शनिवार को फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक दिन में सबसे अधिक 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए आकंड़ों के मुताबिक भारत में आज सबसे अधिक 1,45,384 नए केस सामने आए हैं। जिसके साथ ही देश में सक्रिय मामले 10 लाख 46 हजार 631 हुए, जबकि इसी अवधी में इस खतरनाक वायरस ने 794 लोगों की जान ले ली है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 1,68,436 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 77,567 मरीज ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें- हर दिन तोड़ रहा कोरोना रिकॉर्ड, 24 घंटें में सामने आए एक लाख 32 हजार से अधिक नए केस, 780 संक्रमितों की मौत
ये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। वहीं सिर्फ पिछले पांच दिनों की बात करें तो आज के मामले मिलाने के बाद सिर्फ पिछले पांच दिनों में छह लाख 16 हजार 859 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3335 लोगों की मौत हुई है।
चिंताजनक बात ये भी है कि देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10,46,631 मरीज इस वक्त उपचारधीन हैं, ये मरीज या तो डॉक्टरों के दिशा निर्देशों से होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पतालों में भर्ती हैं।