आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी फिर से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों ने त्योहार के मौसम को देखते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है। 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और सात सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है।
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए मामले आए, जबकि 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 17,095 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों के कारण देशभर में कोरोना डेथ का ग्राफ बढ़ गया है। केरल में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देशभर में बीते कई दिनों से मामलों में गिरावट देखने के बाद अब केसों में आया यह मामला उछाल चिंता का विषय हो सकता है।
यह भी पढ़ें- त्योहार के सीजन में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, देश में मिले करीब 16 हजार संक्रमित, 561 लोगों की मौत
बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामले 20 हजार से कम दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वर्तमान में देश के भीतर एक्टि केसों की संख्या 1, 60, 989 हैं।
इसके अलावा सरकार लगातार कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग कर रही है। पिछले 24 घंटों में 12,90,900 कोरोना टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 60, 44,98,405 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं कोरोना से लोगों को सुरक्षा देने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है।