प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर प्रियंका ने कहा, “शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के साथ हो रहा अन्‍याय, कांग्रेस करेगी घोषणा”

शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार में विभिन्‍न मांगों को लेकर परेशान चल रहे उत्‍तर प्रदेश के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों की परेशानी को समझते हुए गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं। प्रियंका ने कहा है कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के साथ अन्‍याय हो रहा है। इनकी समस्‍याओं के समाधान के लिए वह ठोस प्रयास करेंगी साथ ही जल्‍द ही कांग्रेस की ओर से इनकी मांगों को देखते हुए अहम घोषणाएं की जाएंगी।

बताते चलें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों व सदस्‍यों ने लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय में प्रिंयका गांधी से मुलाकात की। शिक्षक संघ ने आज शिक्षक समाज के लोगों की समस्‍याओं व दर्द को प्रियंका गांधी के सामने रखा। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना काल के दौरान चुनाव ड्यूटी करते हुए कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षकों के हक की आवाज उठाने के लिए प्रियंका गांधी का आभार भी जताते हुए धन्‍यावाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने उठाया शिक्षामित्रों के आत्‍महत्‍या, लाठीचार्ज व मुकदमें का मुद्दा, अनुदेशकों के लिए भी CM योगी को घेरा

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता आशोक सिंह ने बताया कि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों की मांगों को प्रियंका गांधी के समक्ष रखकर समस्यओं के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी देते हुए कहा विपरीत हालातों में काम करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नही हो रहा है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोलीं प्रियंका, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की समस्‍याएं दूर करने की जगह बरसाईं गयीं लाठियां

कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की बातों व समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए बताया कि शिक्षकों-कर्मचारियों की कई मांगों पर जल्द ही कांग्रेस की तरफ से वे घोषणाएं करेंगी।

साथ ही प्रियंका ने शिक्षक समाज के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आशा बहुओं, रसोइयों आदि की समस्याओं के समाधान के लिये वह ठोस प्रयास करेगीं। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की प्रतिबद्धता आपके साथ है। आपके साथ हुए अन्याय को हम देख रहें है। न्याय के संघर्ष में आपके साथ है।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा विभाग के दावे पर प्रियंका की नाराजगी, कहा, शिक्षकों को सुरक्षा नहीं देने वाली UP सरकार मौत के बाद उनका सम्‍मान भी रही छीन