आरयू वेब टीम। अपनी पहली और दूसरी लहर में देश में तबाही मचाने के साथ लाखों लोगों की जान लेने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर भारत में बेकाबू हो गया है। नए साल के पहले हफ्ते में आज इसकी चपेट में आने वाले 58 हजार लोगों की पुष्टि हुई है, जबकि बीते 24 घंटें में कोविड से संक्रमित होने के चलते पांच सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है।
आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कल के मुकाबलेे 55.4 फीसदी उछाल के साथ कोरोना के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी दो लाख पार कर चुकी है। पूरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या 214,004 हो गयी है। वहीं, एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद अब तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
वहीं मौतों के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 534 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाई है, जिसमें केरल में मौत का पुराना आंकड़ा 432 जोड़ा गया है। अब तक कुल 482,551 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।
साथ ही देश में ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या दो हजार पार हो चुकी है। अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं। ये सभी मामले 24 राज्यों से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653 और दिल्ली में 464 मामले हैं, हालांकि इनमें से 828 ओमीक्रॉन के मरीज ठीक भी हो चुके हैं।