आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर लगातार बढ़ता जा रहा। बढ़ते मामलों के चलते हालात बीते साल की तरह होते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर से 25,320 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी वायरस से संक्रमित 161 मरीजों की जान चली गई है।
हालांकि, 16,637 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, लेकिन नए संक्रमितों के मुकाबले यह संख्या काफी कम है, जिसके चलते देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी भारी उछाल आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 58 हजार 607 लोगों की जान जा चुकी है। कुल एक करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 10 हजार 544 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।
यह भी पढ़ें- देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 24,882 मामले, 140 संक्रमितों की मौत
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां बीते शनिवार को कोविड-19 के 15 हजार 602 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22 लाख 97 हजार 793 हो गई। कोरोना की चपेट में आने से राज्य में और 88 लोगों की मौत हो गई। वहीं, यहां के अस्पतालों से शनिवार को कोविड-19 के सात हजार 461 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 21 लाख 25 हजार 211 पहुंच गई। राज्य में अब एक लाख 18 हजार 525 उपचाराधीन मरीज हैं।
वहीं, टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक दो करोड़ 97 लाख 38 हजार 409 लोगों को कोरोना वैक्सीन का लाभ मिल चुका है। कोरोना टीके का लाभ उठाने वाले लोगों में स्वास्थ्य कर्मी, बुजुर्ग और कोरोना योद्धा शामिल हैं। बता दें, भारत में इस साल 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ पहले चरण का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था जबकि वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ।