स्‍पाइस जेट एयरलाइन को राहत, DGCA ने निगरानी व्यवस्था से किया बाहर

स्पाइसजेट

आरयू वेब टीम। एविएशन कंपनी स्पाइस जेट को मंगलवार को डीजीसीए ने राहत देते हुए एयरलाइन निगरानी व्यवस्था के बाहर कर दिया गया है। इसके बाद स्पाइट जेट अन्य एयरलाइन की तरह ही अपने ऑपरेशन का संचालन कर सकेगी। एयरलाइन में लगातार आ रही दिक्कतों के चलते नियामकों ने निगरानी व्यवस्था के तहत लाने का फैसला किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डीजीसीए ने स्पाइटजेट को निगरानी व्यवस्था से बाहर करने का फैसला किया है।

साथ ही कहा कि पिछले साल मानसून में हादसों के कारण इसे निगरानी व्यवस्था में लाने का फैसला किया गया था। दरअसल निगरानी व्यवस्था के तहत देश भर में 11 जगहों पर 51 स्पॉट चेक स्पाइटजेट के बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 विमानों के बेड़े पर किए गए हैं। कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया है। अधिकारी की ओर से आगे कहा गया कि मेंटेनेंस को लेकर स्पाइटजेट की ओर से ठीक कदम उठाए गए हैं और ये डीजीसीए की गाइडलाइंस के मुताबिक है।

यह भी पढ़ें- DGCA ने Go First एयरलाइन को दी फ्लाइट उड़ाने की मंजूरी, माननी होंगी शर्तें

वहीं इस खबर के बाद स्पाइसजेट के शेयर में तेजी देखने को मिली है। 12:40 पीएम पर शेयर 2.91 प्रतिशत बढ़कर 30.41 रुपये प्रति शेयर कारोबार कर रहा था। आज शेयर 29.70 पर खुला था। दिन के कारोबार के दौरान स्पाइसजेट के शेयर ने 31 रुपये के उच्चतम स्तर और 29.40 के न्यूनतम स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें- गो फर्स्ट एयरलाइंस पर DGCA ने लगाया दस लाख का जुर्माना, 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़कर भर ली थी उड़ान