आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी हाथरस पहुंचे है। जहां दोनों अफसर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने पीड़ित परिवार से करीब आधे घंटे तक बातचीत कर उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। साथ ही दोनों आला अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।
वहीं परिवार का कहना है कि उन्होंने अपनी शिकायतें अधिकारियों को दी हैं। उन्होंने डीएम की शिकायत भी की है। मुलाकात के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी जिला प्रशासन के साथ बैठक कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। बाद में पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि हाथरस में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। जनप्रतिनिधियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत का हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, UP सरकार के उच्च अधिकारियों से पूछा रातों-रात क्यों किया अंतिम संस्कार
उन्होंने कहा कि जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे आ सकते हैं, लेकिन पांच लोगों को ही पीड़िता के घर पर जाने और उनसे मुलाकात की अनुमति होगी। उन्होंने आगे कहा कि हाथरस गैंगरेप केस को लेकर एसआइटी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही शासन को रिपोर्ट दी जाएगी। अनवीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। हमने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।
बता दें मामले में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। इस संबंध में हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को स्पष्टीकरण तलब किया है। इसमें अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी और डीएम व एसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसके बाद सीएम योगी के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव और डीजीपी हाथरस पहुंचे।