आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रदेश के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा कि निप्पक्ष चुनाव करवाने के लिए डीजीपी ओपी सिंह को हटाना जरूरी है।
निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी ओपी सिंह को हटाने को लेकर आवाज उठाई थी, जिसका बसपा सुपीमो मायावती ने भी समर्थन किया था। वहीं रामपुर जिला प्रशासन के द्वारा उर्दू गेट गिराए जाने को लेकर रामपुर के डीएम-एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- सपा ने यूपी की इन दो लोकसभा सीटों से भी घोषित किए उम्मीदवार
यहां बताते चलें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सातों चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए छह मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी और 23 मई को परिणाम घोषित होगा।