राज्‍यपाल को पत्र लिखकर कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का पेश किया दावा

कांग्रेस

आरयू वेब टीम। 

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में एक तरफ बैठक हो रही थी, तो दूसरी ओर आज गोवा में कांग्रेस ने उसकी सत्ता को चुनौती दे दी है। कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करते हुए सूबे की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लेटर लिखा है।

कांग्रेस ने लेटर में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा है कि उनके पास बहुमत नहीं है। साथ ही गोवा कांग्रेस ने राज्यपाल को लेटर लिखकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया। गोवा कांग्रेस का कहना है कि राज्य में चल रही भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है।

यह भी पढ़ें-राफेल डील: अब कांग्रेस ने मोदी सरकार पर फोड़ा ऑडियो बम, कहा गोवा के CM के बेडरूम में हैं फाइलें

वहीं कांग्रेस ने अपने पत्र में भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा की मौत का हवाला देते हुए कहा है कि पहले से ही अल्पमत में चल रही सरकार का समर्थन और कम हो गया है।

मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार कांग्रेस यह कह चुकी है की राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें हटाकर किसी और को मुख्‍यमंत्री बनाया जाना चाहिए या फिर कांग्रेस को मौका दिया जाए।

यह भी पढ़ें-SC ने खारिज की कांग्रेस की याचिका, पर्रिकर बने चौथी बार गोवा के सीएम

कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे के बाद गोवा बीजेपी ने पणजी ऑफिस में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई। गौरतलब है कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है और उसके पास 14 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 13 विधायक हैं, जिसे महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के तीन, गोवा फार्वड पार्टी के तीन और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक: निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को छोड़ा पीछे, विजय जुलूस पर हुआ एसिड अटैक, 10 कांग्रेसी झुलसे