आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण व ऑक्सीजन और बेड की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं लगातार मौत के बढ़ते आंकड़ो की खबरे भी सामने आ रही है। इस बीच कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘यूपी सरकार सिस्टम की कमी बताने वालों को धमका रही है।’
प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी सरकार सिस्टम की कमी बताने वालों को धमका रही है, साथ ही कह रही है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। घर पर मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने वाले नियम सरकार ने इतना कड़ा कर दिया है कि बड़ी मुश्किल से लोगों को ऑक्सीजन मिल रही है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का आरोप, लोगों की रक्षा करने व सहयोग देने की भूमिका पहले ही छोड़ चुकी योगी सरकार
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि अब जरा उन मरीजों और उनके परिजनों के बारे में सोचिए, जिनको बोल दिया जाता है कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो रही है। अपने मरीज को लेकर जाओ। उन परिजनों के बारे में सोचिए जो सुबह से शाम तक एक सिलेंडर के लिए कई जगहों के चक्कर लगा रहे हैं। अपनी कमियों को छिपाने के लिए यूपी की सरकार मरीजों और उनके परिजनों पर ही वार कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने फेसबुक के माध्यम से कहा था कि ‘मुख्यमंत्री जी क्यों आप अपने बयानों में कह रहे हो कि स्वास्थ्य-व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल ठीक है। कुछ भी ठीक नहीं है। आज तो लखनऊ समेत पूरे यूपी की स्थिति बहुत ही खराब है। लोगों को बेड, ऑक्सीजन कुछ भी नहीं मिल रहा है। जमीन पर लोगों को राहत दिलाइए, टीवी और अखबारों के बयानों में नहीं। लोग बहुत परेशान हैं।’