कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना से संक्रमित, ठाणे में नए वेरिएंट के मरीज भी मिले

धनंजय मुंडे को कोरोना

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में कोविड के नए वेरिएंट ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। इस बीच महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अपने घर पर उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया और डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवा ली। अब कोई लक्षण नहीं हैं। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अजित पवार ने कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है। ‘‘मेरे एक कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, प्रशासन राज्य में सावधानी बरत रहा और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

मुंडे के कार्यालय ने भी मंत्री के संक्रमित होने की पुष्टि की है। मंत्री के कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा कि वह नागपुर में आयोजित राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 दिसंबर) संक्रमित पाए गए।

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,135 हो गई। नए मामलों में से नौ जेएन.1 उपस्वरूप से जुड़े हैं।

इसके साथ ही राज्य में इस नए वेरिएंट जुड़े मामलों की कुल संख्या बढ़कर दस हो गई। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जेएन.1 रोगियों में ठाणे शहर के पांच, पुणे शहर के दो, और पुणे जिले, अकोला शहर और सिंधुदुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों का एक-एक रोगी शामिल हैं। पुणे के एक मरीज ने अमेरिका की यात्रा की थी।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच WHO ने देशों को दिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश, जनता से भी की अपील

ठाणे में नए वेरिएंट के पांच मरीज मिले हैं। ठाणे नगर निगम क्षेत्र में पाए गए नए वैरिएंट के पांच मरीजों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इस पांचवें व्यक्ति की हालत स्थिर होने के कारण इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही अब ठाणे में नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

यह भी पढ़ें- देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटों में मिलें 328 नए संक्रमित