दुनिया को अलविदा कह गए मशहूर शायर अनवर जलालपुरी, KGMU में ली अंतिम सांस

अनवर जलालपुरी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यश भारतीय सम्‍मान से सम्‍मानित मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का आज ब्रेन हैमरेज के कारण लखनऊ में निधन हो गया। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

71 वर्षीय जलालपुरी ब्रेन स्ट्रोक के कारण अपने बा‍थरूम में गिर गए, जिससे उन्‍हें गंभीर चोटें आयी थी। इसकी जानकारी लगने के बाद परिवारवालों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्‍हें बाहर निकाला। उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए परिजनों ने पहले उन्‍हें एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्‍टरों ने दिमाग में खून के थक्के, रक्तस्त्राव पाए जाने के बाद उन्हें केजीएमयू रेफर कर दिया था। गंभीर हालत में बृहस्पतिवार देर रात केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से सांसद ई अहमद का निधन, बजट सत्र के दौरान बिगड़ी थी तबियत

लखनऊ के हुसैनगंज निवासी उर्दू शायर अनवर जलालपुरी के निधन की खबर से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं इस खबर के बाद हुसैनगंज स्थित उनके आवास पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर, जलालपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर भी लोग शोक जताने पहुंचे। कल जलालपुर में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। अनवर जलालपुरी ने श्रीमद भागवत गीता का उर्दू शायरी में अनुवाद किया था। प्रदेश सरकार ने उन्‍हें यश भारती सम्मान से नवाजा था।

यह भी पढ़ें- पंजाब से आतंकवाद का सफाया करने वाले केपीएस गिल का निधन