आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सड़कों पर दौड़ते बेकाबू वाहन आए दिन बेगुनाहों की जान ले रहें हैं। इसी क्रम में आज पारा थाना क्षेत्र में एक बेकाबू डंपर ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवान की कुचलकर जान ले ली। हादसे के समय 25 वर्षीय जवान बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था।
वहीं हादसे के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घरवालों ने पारा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के बाद पुलिस ने समय रहते युवक को अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिसके चलते अत्याधिक खून बहने से उसकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने व डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: जनेश्वर पार्क के पास ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की तेज रफ्तार कार ने ली जान, चालक की तलाश में लगी पांच टीमें
बताया जा रहा है कि ठाकुरगंज क्षेत्र के हाता सूरज सिंह निवासी रामदीप कन्नौजिया का बेटा शिवा (25) पीआरडी जवान था। वर्तमान में उसकी ट्रैफिक पुलिस की ओर से आउटर रिंग रोड खुशलगंज के पास लगी थी। आज सुबह करीब दस बजे वह बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था। तभी तिकोनिया तिराहे के पास तेजी से आए डंपर (यूपी 32 आरए 6379) ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद शिवा के नीचे गिरते ही चालक शिवा को वाहन से कुचलते हुए भागने लगा।
राहगीरों के वाहन का पीछा करने पर ड्राइवर डंपर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। खून से लथपथ शिवा काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। कुछ लोग उसका वीडियो बनाते रहे और कहा जा रहा है कि पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची जिसके बाद उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचा जा सकी। हालांकि तब तक शिवा की मौत हो चुकी थी।
होली से ठीक पहले जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम
इस बीच होली से ठीक पहले जवान बेटे के मौत की सूचना पाकर रोते-कलपते लोकबंधु पहुंचे शिवा के परिजनों ने पुलिस पर देर से अस्पताल पहुंचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घरवालों का कहना था कि दुर्घटना के बाद पुलिस समय से उसे अस्पताल पहुंचा देती तो हो सकता है कि शिवा की जान बच जाती, लेकिन पुलिस ने अपने ही विभाग से जुड़े जवान के प्रति भी संवेदनहीनता व लापरवाही दिखाई और ऐसा नहीं किया।