आरयू वेब टीम। पिछले सप्ताह ईडी की टीम पर हुए हमले के बाद आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची। शुक्रवार को इडी ने कार्रवाई करते हुए ममता सरकार के दो मंत्रियों के घर रेड मारी है। फिलहाल दोनों मंत्रियों के घर छापेमारी काफी देर तक चली। ईडी की टीम ने जिन दो मंत्रियों के घर पर छापेमारी की है उनमें अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस और तापस रॉय का नाम शामिल है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पश्चिम बंगाल में नगर निगम नौकरी में हुए घोटाले से संबंध में रेड मारी है। ईडी की टीम अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के दो ठिकानों और मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर छापेमारी की। इनके अलावा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के घर पर भी ईडी ने आज छापा मारा है।
बता दें कि पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में ईडी की टीम पर उस वक्त हमला हो गया था, जब टीम राशन घोटाले के मामले में संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने ईडी पर राजनीत से प्रेरित होने का आरोप लगाते हुए टीम पर धावा बोल दिया था। इसके साथ ही भीड़ ने सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी को भी निशाना बनाया था।
यह भी पढ़ें- ED के समन को गैरकानूनी बता सीएम केजरीवाल ने कहा, लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए भाजपा कराना चाहती है मुझे गिरफ्तार
हमले में ईडी के तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थीं। इस हमले के बाद जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन कोलकाता पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि डरिए मत, निडर होकर जांच कीजिए।