आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश फैला है। इस बीच लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यालय से ईडी ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे, तभी उन्हें पार्टी कार्यालय पर ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। जिससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई, जबकि पुलिस ने 50-60 कार्यकर्ताओं की घसीटते हुए बस में बैठाया और ईको गार्डन ले गई।
वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने मांग की है कि ईडी अपने आरोप वापस ले। साथ ही आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं का दमन कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।
साथ ही कांग्रेस शहर अध्यक्ष लखनऊ डॉ. शहजाद आलम ने बताया कि ये प्रदर्शन मोदी सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हमारे नेता राहुल गांधी के बढ़ते कद से परेशान है। जब से राहुल गांधी ने गुजरात में चुनाव की तैयारी शुरू की है नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस को दबाने के लिए ईडी का सहारा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस में दाखिल ED की चार्जशीट को अजय राय ने बताया ‘गीदड़ भभकी’
गौरतलब है कि लखनऊ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू, शहर अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम और अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय से हजरतगंज स्थित परिवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव करने निकले थे। पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वक्फ बोर्ड के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे।