एक दिवसीय अभियान के बाद लोहिया पार्क में एलडीए बनाएगा गेमिंग जोन

पार्क में गेमिंग जोन
अफसर-इंजीनियरों के साथ बैठक करते इंद्रमणि त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अफसरों की लापरवाही व भ्रष्‍टाचार के चलते शहरभर में खतरनाक ढंग से चल रहें अवैध गेमिंग जोन के खिलाफ एक दिवसीय अभियान चलाने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने खुद ही गेमिंग जोन बनाने का फैसला लिया है। बच्‍चों व युवाओं के लिए यह गेमिंग जोन गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में विकसित किया जाएगा। जिसमें बैटरी चलित छोटी कारें व बाइक राइडिंग जैसे गेम भी शामिल होंगे।

एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को इंजीनियरिंग के कामों समीक्षा बैठक करते हुए इस बारे में संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया पार्क की पुरानी वॉटर बॉडी निष्क्रीय है। इस जगह को बच्चों व युवाओं के लिए उपयोगी बनाते हुए यहां आकर्षक गेमिंग जोन विकसित कराएं। गेमिंग जोन के संचालन के लिए अगले महीने टेंडर जारी कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर-लोहिया समेत एलडीए के 26 पार्कों में अब नहीं होगा सफाई का ठेका, करोड़ों के टेंडर की असलियत सामने आने पर उपाध्‍यक्ष ने लिया बड़ा फैसला

…जागे अफसर तो ऑफिस के पास ही मिलें पांच अवैध गेमिंग जोन

बताते चलें कि राजकोट (गुजरात) में मानकों को दरकिनार चल रहे एक गेमिंग जोन में शनिवार को आग लगने के चलते दर्जनभर मासूमों समेत करीब 27 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है। इतने बड़े अग्निकांड के बाद खतरनाक ढ़ग से चल रहें गेमिंग जोन को लेकर देशभर में हंगामा मच गया था। इसी क्रम में एलडीए अफसरों की भी नींद टूटी थीं, जिसके बाद प्रवर्तन जोन एक में स्थित एलडीए मुख्‍यालय से कुछ दूरी पर गोमतीनगर में ही अवैध तरीके से चल रहे एक-दो नहीं, बल्कि पांच अवैध गेमिंग जोन चलते मिलें, जिन्‍हें सील कराया गया।

पांच जोन के इंजीनियरों को नहीं मिला एक भी गेमिंग जोन

जोन के अलावा प्रवर्तन जोन दो के ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित एक गेमिंग जोन को भी सोमवार को एलडीए ने बंद कराया था। वहीं प्रवर्तन के जोन तीन, चार, पांच, छह व सात में इंजीनियरों को कोई अवैध गेमिंग जोन नजर नहीं आया और न ही टीम दूसरे दिन कार्रवाई के लिए निकली।

यह भी पढ़ें- अब सैटेलाइट इमेज के सहारे अवैध निर्माण व उसके ठेकेदारों पर शिकंजा कसने की कोशिश करेगा LDA, पहले हो चुका कई बार फेल
एलडीए की जमीन पर चल रहा था लखनऊ का सबसे बड़ा ट्रैम्पोलीन पार्क!

दूसरी ओर कहा यह भी जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में करीब नौ सौ वर्गमीटर की जिस जमीन पर लखनऊ का सबसे बड़ा ट्रैम्पोलीन पार्क (गेमिंग जोन) चल रहा था वह जमीन भी प्राधिकरण की ही है। एलडीए के ही कुछ अफसर व इंजीनियरों की मिलीभगत से न सिर्फ इस जमीन पर कब्‍जा लेने की जगह आंखें बंद रखी गयी, वहीं अब तक अवैध गेमिंग जोन भी चलने दिया जा रहा था। इस बारे में कुछ समय पहले एक शिकायतकर्ता ने शिकायत भी की थीं, लेकिन इसे भी दबा दिया गया। हालांकि अब इस बारे में अफसर जांच की बात कह रहें हैं।

यह भी पढ़ें- क्‍या अब बेनकाब होंगे ट्रांसपोर्ट नगर फर्जी रजिस्‍ट्री गैंग के मास्‍टर माइंड-मोहरे? LDA VC का अफसरों को निर्देश सात दिन में पूरी करें संदिग्‍ध फाइलों की जांच
जॉगिंग ट्रैक के बीच बनेगा गजीबो

वहीं आज बैठक में वीसी ने यह भी कहा कि लोहिया पार्क में लोग योग करने के लिए भी आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए गेट नंबर चार के पास सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक के बीच में गजीबो का निर्माण कराया जाए, जहां लोग सुकून से बैठकर योगा कर सकें। इसके अलावा पार्क में एक नया कैफेटेरिया बनाने व पार्किंग एरिया को दुरूस्त कराने के वीसी ने निर्देश दिये।

वहीं, फ्रैंगरेंस पार्क के संबंध में उपाध्यक्ष ने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि दस जून तक सिविल के सभी काम पूरा कराते हुए पार्क में कैफेटेरिया भी बनवाएं।

यह भी पढ़ें- गुजरात में 27 बेकसूरों की जान लेने वाले गेमिंग जोन अग्निकांड का हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, माना मानव निर्मित आपदा

इसके अलावा फ्रैंगरेंस पार्क में लगाए जाने वाले पौधों की आपूर्ति के बारे में उपाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित एनबीआरआइ के प्रतिनिधि को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घंटाघर के सामने वाले हिस्से में क्लस्टर बनाकर अलग-अलग प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएं।

15 तक फूड कोर्ट तो 30 जून तक पूरा हो म्‍यूजियम ब्‍लॉक

हुसैनाबाद में बन रहें फूड कोर्ट व म्यूजियम ब्‍लॉक के कामों की भी वीसी ने आज समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि फूड कोर्ट का काम 15 जून, जबकि म्यूजियम ब्‍लॉक का काम 30 जून तक करा लें। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर की बाउन्ड्रीवॉल बनवाएं।

फसाड का काम पूरा कराएं

वहीं कैसरबाग चौराहे पर कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा में संबंधित इंजीनियरों ने वीसी को बताया कि तीन ब्‍लॉक का काम पूरा हो चुका है, जबकि एक ब्‍लॉक का काम बिजली के तारों की वजह से लंबित हो रहा। इस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लेसा से समन्वय स्थापित कर तारों की शिफ्टिंग कराते हुए फसाड का काम पूरा कराएं।

यह भी पढ़ें- पार्क में पोस्टिंग के बावजूद प्रापर्टी के आवंटी से वसूली कर रहा था एलडीए का बाबू, वीसी ने किया निलंबित

बैठक में इसके बाद उपाध्यक्ष ने सीजी सिटी में बन रहें म्यूजिकल पार्क, मियावॉकी फॉरेस्‍ट व फूड कोर्ट के कामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एलडीए ने सीजी सिटी में पक्षियों के लिए वेट लैंड विकसित किया है। इसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में जहां-जहां प्लान्टर्स लगाए जा रहे हैं। उनमें शहतूत, गूलर व अमलताश सरीखे ऐसे पेड़-पौधे लगाए जाएं, जोकि पक्षियों को आकर्षित करते हैं।

फुटओवर ब्रिज में भी कराएं फसाड लाइटिंग

वीसी ने आज यह भी निर्देश दिया कि निर्माणाधीन फूड कोर्ट के पास अतिरिक्त पार्किंग बनाएं, इसके किनारे ग्रीन बेल्‍ट बनाते हुए आकर्षक पौधे लगवाएं जाएं। इसके अलावा सीजी सिटी में जो फुटओवर ब्रिज बनाया गया है, उसमें फसाड लाइटिंग का काम भी कराएं।

15 जून तक पूरा हो प्रधानमंत्री आवास, खुद करेंगे निरीक्षण

बैठक में उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहें ईडब्ल्यूएस भवनों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि 15 जून तक सभी काम पूरा कराएं। 15 जून के बाद वह खुद स्थल निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लेंगे। साथ ही वीसी ने आज ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के कामों में भी तेजी लाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें- गजब! अब अवैध कॉलोनियों को संवारने में LDA खर्च करने जा रहा जनता के करोड़ों रुपए

बैठक में मुख्य अभियंता एके सिंह, पीआइयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्‍ता, नवनीत शर्मा, मनोज सागर, अजीत कुमार, राजकुमार, अजय गोयल, सहायक उद्यान अधिकारी करन सिंह व मोहम्मद इमरान समेत अन्य अफसर इंजीनियर मौजूद रहें।