आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नवागंज के वाजिदपुर में स्कॉर्पियो के कंटेनर (ट्रक) से टकराने के चलते नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जाने गंवाने वालों में तीन महिलाओं समेत सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं। पुलिस घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के कारणों का पता लगा रही है।
एसपी प्रतापगढ़ ने बताया कि आज सुबह नवाबगंज के वाजिदपुर इलाके के हाइवे पर एक स्कार्पियो की कंटेनर से भिड़ंत हो गयी थी। जिसमें स्कॉर्पियो सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि एक घायल को उपचार के लिए ऊंचाहार रायबरेली भेजा गया है।
स्कॉर्पियो सवार परिवार राजस्थान से अपने गृह जनपद भोजपुर (बिहार) एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। फिलहाल शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मंजर देख दहले ग्रामीण
आज तड़के स्कॉर्पियो व कंटेनर की भिड़त के बाद हुई तेज आवाज को सुनकर लखनऊ-प्रयागराज हाइवे के किनारे स्थित परागपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो घटनास्थल का मंजर देख दहल उठे। सामने से स्कॉर्पियो कंटेनर में घुसकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जबकि अंदर शव बुरी तरह से फंसें हुए थे।
यह भी पढ़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर
ग्रामीणों से घटना की सूचना पाकर मौके पर नवाबगंज के अलावा आसपास के थाने की पुलिस व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहन को अलग कराया। हालांकि तब भी शवों के फंसे होने के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी स्कॉर्पियो को काटकर नौ शवों को बाहर निकाला। वहीं गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति की सांस चल रही थी, जिसके उपचार के लिए ऊंचाहार रायबरेली भिजवाया। स्कॉर्पियो की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों ही वाहनों की स्पीड काफी अधिक रही। पुलिस आगे की जांच के लिए मौके से फरार कंटेनर के चालक का पता लगा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में शामिल भोजपुर जिले के गोसाईगंज निवासी नंदलाल पत्नी मीना देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेटी की सगाई के लिए अपने गांव जा रहे थे।
मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस, दिए निर्देश
वहीं हादसे में नौ लोगों की मौत होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसोस जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे में घायल का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।