आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अमीनाबाद क्षेत्र में स्थित लाटूश रोड पर एक मकान की चौथी मंजिल पर बने इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम आग पर काबू पाने में रात तक जुटी रहीं। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आस-पास के घरों व मार्केट को खाली कराया गया, जबकि आग भयावहता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थीं।
मिली जानकारी के अनुसार अमीनाबाद क्षेत्र स्थित लाटूश रोड पर बने एक मकान की चौथी मंजिल पर बने गोदाम में आज सुबह आग लग गई । मकान के चौथे फ्लोर पर आग लगने की जानकारी पाकर भवन में मौजूद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते विकराल हो गई, जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे। धुआं फैलने से लोगों का दम घुटने लगा। इसे देखते हुए फायर टीम और पुलिस ने आस-पास के घरों को खाली करा दिया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने मीडिया को बताया की कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थीं की लाटूश रोड स्थित मकान की चौथी मंजिल पर बने एक गोदाम मे आग लग गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने देखा की भवन में रखे सामान धधक कर जल रहे हैं। पटाखों जैसी आवाजें आ रहीं हैं। जिसपर फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग के चारों तरफ से पानी की बौछारें मारना शुरू किया। बेसमेंट में धुआं भरा होने के चलते फायर ब्रिगेड की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घर के भीतर आग बुझाने पहुंची। रात तक भीषण आग पर काबू पाने में जुटे रहे, लेकिन गोदाम में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान सुलगता रहा।
फिलहाल आग से किसी के झुलसने की सूचना नहीं है। गोदाम में कितने का सामान जला है, इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि जिस गोदाम में आग लगी थी वह संजय जायसवाल की संजय इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है। पास में ही चार मंजिला बिल्डिंग में उन्होंने गोदाम बना रखा था। सुबह करीब नौ बजे चौथे माले पर टिन शेड के पास आग की लपटें और धुआं देखकर दमकल को सूचना दी गई थी । इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जलने की गंध से भी लोग परेशान हो रहे थे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मुंह पर मोटा कपड़ा बांध कर भवन में गये। जिससे धुएं से मुश्किल न हो।
यह भी पढ़ें- केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
गोदाम के मालिक संजय ने बताया कि सुबह नौ बजे जब वो पूजा करने के लिए घर से बाहर निकले तब उन्हें आग लगने की जानकारी हुई। उन्होंने शोर मचाकर घर वालों को बाहर निकाला। संजय ने कहा कि अगर को बाहर न निकले तो आग में परिवार भी फंस सकता था। जिस गोदाम में आग लगी थी। उसी के पास तीन भरे हुए गैस सलेंडर रखे थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते तीनों सिलेंडर निकाल लिए, नहीं तो आग और विकराल रूप पकड़ लेती।