अखिलेश ने कहा, “वोट का घपला करने के लिए भाजपा को दिखाया जा रहा 300 पार, लेकिन जनाक्रोश का शिकार नहीं होना चाहतें भ्रष्‍ट अफसर”

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ को ‘भाजपाई एग्जिट पोल’ करार दिया है। अखिलेश यादव ने रविवार को कहा है कि वोटों का घपला करने के लिए भाजपा को तीन सीटों के पार दिखाया जा रहा है, लेकिन भाजपा से मिले भ्रष्ट अधिकारी हाई कोर्ट की सक्रियता के चलते धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। साथ ही वह जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं।

अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘ ‘एग्जिट पोल’ का क्रम समझिए, विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि ‘भाजपाई मीडिया’ भाजपा को 300 पार दिखाएगा, ताकि घपला करने की गुंजाइश बन सके। आज का ये ‘भाजपाई एग्जिट पोल’ कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था। इसे चैनलों ने बस आज चलाया है।’’

सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि इस ‘एग्जिट पोल’ के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ‘एग्जिट पोल’ को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं। साथ ही कहा, ‘‘अगर ये ‘एग्जिट पोल’ झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपा नेता अपनों पर ही इल्जाम न लगाते। भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता यह बात समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के महापौर पद के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता, क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है। ‘‘भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी उच्चतम न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। साथ ही वे जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते।’’

यह भी पढ़ें- अखिलेश की कार्यकर्ताओं से अपील, भाजपाई एग्जिट पोल के बहकावे में न आएं, मतगणना खत्‍म होने तक रहें सतर्क

वहीं कार्यकर्ताओं को फिर से चेताते हुए सपा सुप्रीमो ने आज यह भी कहा कि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। ‘इंडिया’ गठबंधन जीत रहा, इसलिए चौकन्‍ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।’’ साथ ही कहा कि ‘एग्जिट पोल’ का आधार ईवीएम नहीं डीएम (जिलाधिकारी) है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन याद रखे कि जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता’’।

इसके अलावा यूपी के पूर्व सीएम ने आज पत्रकारों पर तंज कसा है जो भाजपा के पक्ष में चुनावी नतीजें दिखा रहें हैं। अखिलेश ने कहा कि जो बेचारे सत्‍ता के दबाव में टीवी स्क्रीन पर झूठे आंकड़े देने को मजबूर हैं वो भी दबी ज़ुबान में कह रहे हैं कि भाजपा हार रही। ये विवश लोग चार जून को सही नतीजे आने पर जनता को मुंह दिखा सकें, इसीलिए ये कह रहे हैं कि 13  महत्वपूर्ण राज्यों में कड़ी टक्कर, बाक़ी राज्यों में तो भाजपा की उपस्थिति वैसे भी शून्य के बराबर है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है। हालांकि इन पोल पर अधिकतर जनता भरोसा नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बता राहुल ने कहा, जीतेंगे 295 सीटें