आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार नफरत फैलाने और लोगों को भड़काने वाले पोस्ट की संख्या एक ओर जहां सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी अपनी निगांह सोशल मीडिया पर जहर घोलने वालों की खोज के लिए गढ़ा दी है।
ऐसे ही एक मामले का चुनाव आयोग ने खुद संज्ञान लिया है। फर्जी फेसबुक आइडी द्वारा एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट कर जहर घोलने वाले के खिलाफ चुनाव आयोग ने साइब क्राइम सेल में शिकायत करने के साथ ही हजरतगंज कोतवाली में आइपीसी की संबंधित धाराओं व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब फर्जी फेसबुक आइडी से भड़काऊ पोस्ट करने वाले को तलाश रही है।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहने पर घिरे CM योगी, चुनाव आयोग ने भी मांगी रिपोर्ट
इसलिए अगर आपकी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट शेयर व लाइक करने की आदत हैं तो छोड़ दे, नहीं तो ऐसे मामले में फंसकर सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है। शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि मामला गंभीर है, इसके लिए एसपी साइबर क्राइम सेल को भी मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर मीडिया सेल कर रहा निगरनी
वेंकटेश्वर लू ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू है, ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरूपयोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आइटी एक्ट एवं आइपीसी की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सोशल मीडिया सेल भी फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉम पर भड़काने वाले पोस्ट कीी लगातार निगरनी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान
धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर देख निर्वाचन कार्यालय ने शिकायत की थी, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर क्राइम सेल द्वारा जांच किए जाने पर पता चला कि पोस्ट फर्जी फेसबुक आइडी से की गयी थी। अज्ञात असामाजिक तत्व के खिलाफ आइपीसी की धाराओं और आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पोस्ट करने वाले का अपने स्तर से पता लगा है।
साइबर क्राइम सेल ने फेसबुक से मांगी डिटेल
साथ ही साइबर क्राइम सेल की ओर से फेसबुक को भी फर्जी एकाउंट की डिटेल भेजकर अभियुक्त के आइपी एड्रेस आदि की विस्तृत डिटेल मांगी गयी है। जल्द ही पोस्ट करने वाला पकड़ा जाएगा।