आरयू वेब टीम। दुनिया के कई हिस्सों में इन दिनों भूकंप के झटकों से दहशत का माहौल है। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने जो तबाही मचाई है। इस बीच गुरुवार नौ मार्च को एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। जिसकी तीव्रता 4.7 रिक्टर स्कैल मापी गई है। भूकंप के झटकों के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलकर मैदान में खड़े हो गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के ये झटके सुबह करीब सात बजकर छह मिनट में महसूस किए गए हैं। हालांकि इस दौरान कई लोग नींद में ही थे। जैसे ही भूकंप के झटके आए लोग अपना बिस्तर छोड़कर घरों से बाहर निकलने लगे। एनसीएस के मुताबिक अफगानिस्तान में आए भूकंप के जोरदार झटकों का केंद्र फैजाबाद रहा। खास बात यह है कि अब तक भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड-निकोबार के बाद गुजरात में आया भूकंप, जानें कहां कितनी रही तीव्रता
अफगानिस्तान में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते 48 घंटे में ये दूसरी बार है जब अफगानिस्तान की धरती भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी है। मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता की बात करें तो ये झटके 4.2 की रिक्टर स्कैल पर दर्ज किए गए थे। 48 घंटे में जहां ये झटके दूसरी बार आए हैं वहीं बीते एक हफ्ते में ये तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।