आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किल एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। अब आयकर विभाग ने बुधवार को आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के आरोप में उत्तर और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। साथ ही घंटों पर जांच पड़ताल करती रही। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान यूपी की राजधानी लखनऊ, रामपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ ठिकानों में की गई।
इस दौरान आयकर की टीम ने गोल्ड वैल्यूएशन के लिए सुनार भी बुलाए। सूत्रों ने बताया कि आयकर की ये छापेमारी आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्टों से संबंधित है। इन ट्रस्टों पर टैक्स की हेराफेरी का आरोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान के आवास, उनकी जौहर यूनिवर्सिटी पर, हमसफर रिजॉर्ट पर तथा चमरोआ से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान के बेहद करीबी नसीर अहमद खान के आवास पर उनके फार्म हाउस पर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम के आवास पर, आज इनकम टैक्स की टीम ने सुबह सात बजे एक साथ रेड की हैं।
ये भी पढ़ें- हेट स्पीच केस में आजम खान की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
हालांकि शाम तक टीम की कार्रवाई जारी है, टीम आजम खान के आवास के अंदर ही मौजूद थी, बाहर एसएसबी के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। एसएसबी सुरक्षाकर्मियों में महिला सुरक्षाकर्मी भी हैं, जो आजम खान के आवास के अंदर रहीं, जबकि लखनऊ से पहुंचे गोल्ड के स्पेशलिस्ट कन्हैया लाल से मीडिया के पूछे जाने पर बताया कि अंदर इनकम टैक्स की टीम है और हमें गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए बुलाया है। हमें सिर्फ गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए बुलाया है, मैं सुनार हूं और मुझे लखनऊ से बुलाया है।
बता दें कि आजम खान पर इसके अलावा भी कई मामले चल रहे हैं। उन पर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान शहजाद नगर थाना क्षेत्र के धमोरा में हेट स्पीच देने का आरोप लगा था। रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें दो साल की सुनाई है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आजम खान की याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।