आरयू वेब टीम। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत बुधवार को एक बार फिर बिगड़ गई। सौरव को दिल में फिर से दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सौरव गांगुली के परिवार के सूत्रों का कहना है कि सौरव को मंगलवार रात से ही हल्के दर्द की शिकायत हुई। बुधवार सुबह उनके डॉक्टरों से संपर्क किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी। ग्रीन कोरिडोर बनाकर सौरव गांगुली को उनके बेहला स्थित आवास से अपोलो अस्पताल ले जाया जा गया। अपोलो अस्पताल में भारत के पूर्व कप्तान को डॉ आफताब खान की निगरानी में भर्ती किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल में भर्ती
बता दें कि बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार दो जनवरी को अपने घर के जिम में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पता चला था कि सौरव को ट्रिपल वेसल डिजीज है। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने उनकी एंजियोप्लास्टी कर एक आर्टरी में हुए ब्लॉकेज को हटाकर स्टेंट लगाया था।
इसके बाद से ही डॉक्टरों ने पांच दिनों तक उन्हें अस्पताल में ही रखने का फैसला किया था। सौरव का हाल चाल लेने अब तक कई दिग्गज नेता अस्पताल पहुंचे थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी से लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गांगुली से मुलाकात की थी। गांगुली ने अस्पताल में रहते हुए ही कुछ अहम मीटिंग्स में हिस्सा भी लिया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर भारत के पूर्व कप्तान का का हाल-चाल लिया था। इस बीच फैंस लगातार दादा की बेहतर सेहत की कामना कर रहे थे।