आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए निर्धारित समय से लगभग 24 घंटें बाद पता चला सका है कि दिल्ली के मतदाता शनिवार को वोटिंग में फर्स्ट क्लास पास हुए थे। आम आदमी पार्टी द्वारा वोटिंग के फाइनल प्रतिशत चुनाव आयोग द्वारा नहीं जारी करने पर रविवार शाम लगाए गए गंभीर आरोपों व तमाम अटकलों के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेसवार्ता कर वोटिंग का फाइनल प्रतिशत 62.59 मीडिया को बताया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरी, शाम छह बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान
आज शाम करीब सात बजे दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि सबसे अधिक मतदान 71.6 प्रतिशत बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान दिल्ली छावनी में 45.4 प्रतिशत हुआ है। वहीं देर होने पर चुनाव आयोग का कहना था कि दिल्ली में कल देर शाम तक वोटिंग होती रही, जिसकी वजह से अंतिम आंकड़े जारी करने में समय लगा।
यह भी पढ़ें- वोटिंग के 22 घंटें बाद भी चुनाव आयोग ने नहीं बताया फाइनल मत प्रतिशत,“AAP ने कहा, 70 साल में नहीं हुआ ऐसा, उठाएं गंभीर सवाल”
चुनाव आयुक्त रणबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली के 62.59 फीसदी मतदाताओं ने कल अपने वोट का इस्तेमाल किया था। जोकि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा है, जबकि 2015 के विधानसभा चुनावों की तुलना में पांच प्रतिशत कम है।