आरयू वेब टीम। महंगाई से परेशान लोगों के लिए एलपीजी या रसोई गैस को लेकर राहत भरी खबर आ रही। कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट मंगलवार को जारी कर दिये हैं। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में राहत जारी रखने का फैसला लिया गया है।
नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी की बात करें तो राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने आज यानी एक फरवरी से 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी, हालांकि इस महीने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा नहीं हुआ है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
रसोई गैस के दाम
दिल्ली में 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपए हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपए, मुंबई में 899.50 रुपए हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपए है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर
दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपए घटकर 1,907 रुपए हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 89 रुपए गिरकर 1987 रुपए हो गई। मुंबई में कमर्शियल गैस की कीमत 1857 रुपए हो गई। यहां 91.5 रुपए की कटौती हुई है। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2080.5 रुपए हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ, आज से LPG सिलेंडर हुआ 25 रुपये और महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी भारी उछाल
गौरतलब है कि हर महीने की एक तारीख को इसकी समीक्षा की जाती है। इसके बाद रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेती है। एक जनवरी की बात करें तो इस दिन वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में 102.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। अक्टूबर, 2021 के बाद एलपीजी के दाम पहली बार घटे थे।