सहायता के लिए योगी से गुहार लगाने पहुंचा गायत्री का परिवार

गायत्री परिवार
मुख्यमंत्री आवास पहुंचा गायत्री प्रजापति का परिवार।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। गैंग रेप समेत अन्‍य गम्‍भीर मामलों के आरोपित गायत्री प्रजापती की हाई कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद आज गायत्री के परिवार के लोग सीएम से गुहार लगाने पहुंचे। परिवार वालों का कहना था कि उनके पास गायत्री के बेगुनाह होने के सबूत हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात नहीं हुई। कहा जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री ने गायत्री के परिवार से मिलने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- गायत्री की जमानत निरस्‍त, नियमों से खिलवाड़ पर इंस्पेक्टर सस्पेंड

सीएम आवास पहुंची गायत्री प्रजापति की बेटी सुधा प्रजापति का कहना था कि हमारे पास पिता जी को बेगुनाह साबित करने के साक्ष्‍य हैं। लड़की ने खुद ही कहा था कि वह गायत्री प्रजापति को नहीं जानती और उसने मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया था।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप के आरोपित गायत्री प्रजापति गिरफ्तार, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

वहीं दूसरी तरफ गायत्री की पत्नी महार्षि ने बताया कि उनकी मुलाकात योगी आदित्‍यनाथ  की जगह उनके एक मंत्री से हुई है जिन्होंने हमारी फरयाद को मुख्‍यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें- मुकदमा दर्ज करने के दस दिन बाद गायत्री के घर पहुंची राजधानी पुलिस

गौरतलब है कि महिला के साथ रेप और उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप के प्रयास के आरोप में सपा का पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापती जेल में है।

यह भी पढ़ें- सपा के कैबिनेट मंत्री गायत्री पर गैंगरेप व पॉक्‍सो एक्‍ट में मुकदमा दर्ज