आरयू वेब टीम।
कठुआ में हुए आठ साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या को लेकर देश भर में अभी विरोध प्रदर्शन थमा भी नहीं था कि इंदौर में सामने आए एक और ताजा मामले ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। शुक्रवार भोर में एक साल की मासूम बच्ची का अपहरण और बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।
वहीं पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिए नवीन गडके को गिरफ्तार किया है, आरोपित बच्ची के परिजन का परिचित बताया जा रहा है। मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) हरि नारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि आम लोगों की सूचना पर राजबाड़ा क्षेत्र की एक वाणिज्यिक इमारत के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर बच्ची का लहुलूहान शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दुधमुंही बच्ची के परिजन बेहद गरीब हैं। वे गुब्बारे बेचकर गुजारा करते हैं और आरोपित बच्ची के परिजन के साथ गुब्बारे बेचता था।
यह भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप: HC ने पीड़िता की पहचान जाहिर करने पर मीडिया हाउसों को भेजा नोटिस
इतना ही नही उनके पास अपना घर तक नहीं है। जिसके कारण वे ऐतिहासिक राजबाड़ा महल के बाहर बच्ची के साथ खुले में सो रहे थे। यह व्यक्ति भी बच्ची के परिवार के पास खुले में सो रहा था। मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के हवाले से बताया, अपहरण के बाद आरोपी सोती बच्ची को अपने कंधे पर डालकर निकला ताकि लोगों को शक ना हो सके।
फिर वह उसे करीब 50 मीटर दूर स्थित वाणिज्यिक इमारत के बेस्मेंट में ले गया। डीआइजी ने मीडिया को बताया कि सुबह बच्ची के न दिखने पर घबराए परिजन उसे सुबह से जगह-जगह तलाश कर रहे थे। दोपहर में बच्ची की लाश मिली।
यह भी पढ़ें- पॉस्को एक्ट संशोधन की प्रक्रिया शुरू, अब 12 साल की बच्ची से रेप पर मिलेगी सजाए मौत
पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम कराया। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने तसदीक की कि पोस्टमॉर्टम के दौरान इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं कि हत्या से पहले बच्ची से बलात्कार किया गया था। सूत्र ने बताया कि बच्ची के निजी अंग पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
Indore: Girl under one year of age killed after allegedly being raped in MG Road police station limits. Police reached the spot after getting information that a child's body is lying unattended with blood spots around it. One arrested #MadhyaPradesh pic.twitter.com/FSvno5Mwr4
— ANI (@ANI) April 21, 2018