आरयू वेब टीम।
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे है। जहां उन्होंने दौरे की शुरूआत सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर की। इसके बाद वह नवर्निवाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे।
राहुल गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए गए थे, जिनमें सोमनाथ मंदिर भी शामिल था, जहां दर्शन को लेकर राहुल विवादों में घिर गए थे। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष विवाद उठने वाली सभी बातों का ध्यान रखते हुए सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर पूर्जा अर्चना की। इसके अलावा शाम को वह अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा, गुजरात मांगे जवाब मोदी जी कहां गए वन बंधु योजना के 55 हजार करोड़
मालूम हो कि शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष के रूप में राहुल की पहली बैठक थी। कार्य समिति की इस बैठक में राहुल ने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर जमकर हमला करते हुए कहा कि उनका गुजरात मॉडल एक ‘झूठ’ है और इस तरह के झूठ एक-एक कर सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात मॉडल का ‘झूठ’ खुल गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के ‘झूठ’ एक-एक कर खुल रहे हैं। साथ ही, राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र के मामले तथा राफेल लड़ाकू विमान सौदे को बदले जाने के बारे में चुप क्यों हैं।
यह भी पढ़ें- मोदी ने भारत के सभी चोरों का काला धन कर दिया सफेद: राहुल