आरयू वेब टीम।
गुजरात विधानसभा चुनाव की तेजी के बीच आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दसवां सवाल दागा है। राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा के गुजरात में 22 सालों तक राज करने पर सवाल उठाकर जनता की स्कूल, अस्पताल, घर व रोजगार समेत बेसिक अवश्यकताओं को लेकर नरेंद्र मोदी को घेरा है। वहीं वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़ रुपए के बारे में भी सवाल उठाएं हैं।
यह भी पढ़ें- गुजरात दौरे से पहले राहुल का मोदी पर तंज आज होगी जुमलों की बारिश
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों पर सवाल उठाते हुए अपने एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि 10वें सवाल के बारे में आज लिखा कि 22 सालों का हिसाब #गुजरात_मांगे_जवाब
आदिवासी से छीनी जमीन, नहीं दिया जंगल पर अधिकार, अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे, न चले स्कूल न मिला अस्पताल, न बेघर को घर न युवा को रोजगार, पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़, मोदीजी कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?