आरयू वेब टीम।
राहुल गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले के डकोर में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर आज निशाना साधा है। उन्होंने मणिशंकर अय्यर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आप कांग्रेस पार्टी के हैं, गलत शब्द का इस्तेमाल मत कीजिए। आखिर वो हमारे प्रधानमंत्री हैं।
राहुल ने आगे कहा कि वो पीएम हैं, प्यार से बात करिए, उनके लिए मीठे शब्दों का इस्तेमाल करो और भगाओ उनको। वह इतने पर ही नहीं रूके नोटबंदी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने भारत के सभी चोरों का काला धन सफेद कर दिया।
यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा, गुजरात मांगे जवाब मोदी जी कहां गए वन बंधु योजना के 55 हजार करोड़
गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए राहुल गांधी ताबड़तोड़ चार रैलियों को संबोधित करने पहुंचे हैं। रैली शुरू करने से पहले आज डाकोर के प्रसिद्ध रणछोड़ जी मंदिर का दर्शन किया। ऐसा माना जा रहा है कि लगातार मंदिरों में दर्शन व पूजन कर कांग्रेस अपनी छवी बदलने की तैयारी कर रही है।
हांलाकी विपक्ष ने राहुल गांधी के मंदिर जाने को एक चुनावी मुद्दा बना लिया है। इससे पहले राहुल के सोमनाथ के दर्शन के दौरान भी बीजेपी ने विवाद खड़ा कर दिया था। बीजेपी का आरोप था कि राहुल ने गैर-हिंदू वाले रजिस्टर में दस्तखत क्यों है। इसके बाद कांग्रेस को राहुल की जनेऊधारण करने वाली फोटो जारी करनी पड़ गई थी।
यह भी पढ़ें- गुजरात विधान सभा के प्रथम चरण का मतदान पूरा, 68 प्रतिशत पड़ें वोट
मालूम हो कि गुजरात में पहले चरण का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया है। अब दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होना है, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने रैली व जनसभाएं और तेज कर दी है। राहुल आज खेडा, बनाकांठा, अरावली और गांधीनगर में रैली को संबोधित करने पहुंच चुके हैं। इस बार 93 सीटों के लिए मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: राहुल ने मोदी से सवाल के साथ कसा तंज ‘खेती पर गब्बर सिंह की मार’