गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, अब पाटीदार नेता निखिल ने छोड़ी पार्टी, लगाए ये आरोप

पाटीदार नेता निखिल

आरयू वेब टीम। 

गुजरात विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को आज एक बार फिर झटका लगा है। पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल के भाजपा छोड़ने के साथ ही आरोप लगाने के कुछ घंटे बाद ही पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदारों के मजबूत नेता निखिल सवानी ने भाजपा छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें- गुजरात दौरे से पहले राहुल का मोदी पर तंज आज होगी जुमलों की बारिश

निखिल ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक प्रेसवार्ता कर इसके एलान करने के साथ ही भाजपा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है। निखिल ने स्‍थानीय मीडिया से कहा कि भाजपा सिर्फ लॉलीपॉप देती है। वादा पूरा नहीं करती। पाटीदार नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने जिन योजनाओं का ऐलान किया था वो सिर्फ चुनावी हथकंडा है। साथ ही उन्होंने पार्टी पर खरीद-फरोख्त के लिए करोड़ों रुपये बांटने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- पार्टी में शामिल होने के लिए BJP ने ऑफर किए एक करोड़: नरेंद्र पटेल

करेंगे राहुल गांधी से मुलाकात

अपने समुदाय की बात करते हुए सवानी ने कहा कि जो पाटीदारों के हित की बात करेगा वे उनका समर्थन करेंगे और इस सिलसिले में वह राहुल गांधी से भी मिलेंगे। वहीं उन्‍होंने चल रही चर्चाओं के बारे में कहा कि उन्हें बीजेपी में जाने के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे।

पिछले महीने हुए थे बीजेपी में शामिल

बताते चलें कि 26 सितंबर को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता निखिल सवानी पाटीदार समुदाय के लगभग डेढ़ सौ लोगों के साथ बीजेपी में धूमधाम से ये कहते हुए शामिल हुए थे कि राज्य सरकार उनके समुदाय के हित के लिए काम कर रही है, लेकिन आज बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए उन्होंने बीजेपी छोड़ दी।

नरेंद्र पटेल ने दी बधाई

दूसरी ओर भाजपा पर एक करोड़ रूपये ऑफर करने का आरोप लगाने वाले पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल को सवानी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र पटेल एक छोटे परिवार से आते हैं फिर भी उन्होंने एक करोड़ रुपए ठुकरा कर समाज का साथ दिया उसके लिए उन्हें बधाई।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के गुजरात में चुनाव लड़ने के ऑफर पर बोले हार्दिक, BJP के खिलाफ एक होना जरुरी