आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपने दौरे पर गुजरात के भावनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने के साथ ही एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनता से कहा कि हमारा लक्ष्य व प्रेरणा सत्ता सुख नहीं है, यह सेवा का माध्यम है। हम तो हमेशा सत्ता को सेवा का माध्यम मानते हैं। यही कारण है कि हमारा सेवा का यज्ञ चल रहा। हम वचन के पक्के लोग है।
इशारों में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि विज्ञापनों के पीछे पैसे बहाने की बजाय बहुत सारे काम हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गुजरात में केजरीवाल का ऐलान, नौकरी नहीं मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने देंगे तीन हजार रुपए
साथ ही पीएम ने आज कहा कि एक तरफ देश जहां आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका है, वहीं इस साल भावनगर अपनी स्थापना के 300 वर्ष पूरे करने जा रहा। 300 वर्षों की अपनी इस यात्रा में भावनगर ने सतत विकास की, सौराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि भावनगर समंदर के किनारे बसा जिला है। गुजरात के पास देश की सबसे लंबी कोस्टलाइन है। लेकिन आजादी के बाद के दशकों में तटीय विकास पर उतना ध्यान ना दिए जाने की वजह से, ये विशाल कोस्टलाइन एक तरह से लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी।
भावनगर पोर्ट आत्मनिर्भर भारत निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि भावनगर का पोर्ट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा और रोजगार के सैकड़ों नए अवसर यहां बनेंगे। यहां भंडारण, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स से जुड़े व्यापार-कारोबार का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ वैश्विक व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ रही है और दूसरी तरफ दुनिया भी कंटेनर्स के मामले में भरोसेमंद सप्लायर की तलाश में है। पूरी दुनिया को लाखों कंटेनर की जरूरत है। भावनगर में बनने वाला कंटेनर आत्मनिर्भर भारत को भी ऊर्जा देंगे और यहां रोजगार के नए अवसर भी बनाएंगे।