आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोर्ट द्वारा फरार घोषित करने के बाद फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा सोमवार को गुपचुप तरीके से एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में पेश हुईं। जयाप्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले थे। एक थाना स्वार का और दूसरा थाना कैमरी का, जिसको लेकर कोर्ट ने सात बार गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इसके बाद भी जयाप्रदा जब कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो कोर्ट ने जया प्रदा को फरार घोषित किया।
साथ ही साथ 82 की कार्रवाई भी की थी। रामपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जया प्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। जया प्रदा की छह मार्च को कोर्ट में पेश होने की तारीख मुकर्रर थी, लेकिन आज ही जयाप्रदा गुपचुप तरीके से अपने कई अधिवक्ताओं के साथ एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट पहुंची। आज न्यायालय में इन्होंने रिकॉल एप्लीकेशन पेश की है, जिसमें जयाप्रदा अभी न्यायालय में हैं। रिकॉल एप्लीकेशन पर अभी आदेश होने हैं, जो एनबीडब्ल्यू के आदेश थे उसे निरस्त करने के लिए रिकॉल एप्लीकेशन दी है।
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस जया प्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश
जयाप्रदा के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया उनके दो मामले थे, एक थाना केमरी और एक थाना स्वार के इन दोनों मामलों में 313 की प्रोसिडिंग होनी थी। इसमें जयाप्रदा अपना स्वास्थ्य खराब होने के कारण से न्यायालय में पेश नहीं हो पा रही थीं। न्यायालय की प्रोसिडिंग के अनुसार इनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हो चुके थे।