आरयू वेब टीम।
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने बीजेपी उम्मीदवार को करीब दो लाख वोटों के भारी अंतर से पटखनी देते हुए देशभर के कांग्रेसियों को दिवाली से पहले ही पटाखे फोड़ने और मिठाईयां बांटने का मौका दे दिया।
बता दें कि यह सीट विनोद खन्ना के निधन (27 अप्रैल) होने के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा के स्वर्ण सलारिया और कांग्रेस के सुनील जाखड़ के बीच था, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से मेजर जनरल सुरेश कुमार खजूरिया भी मैदान में थे जो तीसरे नंबर पर आएं हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को 499752 जबकि बीजेपी के 306533 और आप प्रत्याशी को 23579 वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें- पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राहुल ने जताया शोक, मोदी-आरएसएस पर भी बोला हमला
चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जाखड़ ने भाजपा प्रत्याशी सवर्ण सिंह सलारिया को 1,93,219 मतों के अंतर से हराया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत के बाद मतदाताओं और पार्टी को शुक्रिया कहा।
राहुल गांधी को दिया दिवाली गिफ्ट।
वहीं पत्रकारों से बातचीत में राज्य के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, हम लोगों ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लाल रिबन में पैक करके दिवाली का उपहार भेंट किया है। यह आगे की राह भी तय करेगा।
वहीं उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जीत जीजा-साले (शिअद प्रमुख सुखबीर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया) के चेहरे पर भी तमाचा है।
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का पलटवार, राहुल गांधी ने खुद सोनिया पर उठाए सवाल
बताते चलें कि मतों की गिनती के लिए दो मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। कांग्रेस उम्मीदवार जाखड़, भाजपा उम्मीदवार सलारिया और आप के खजूरिया सहित 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
यह भी पढ़ें- गुजरात पहुंचे राहुल गांधी की कार पर पथराव, राहुल बोले इससे नहीं डरता