आरयू वेब टीम।
26 नवंबर (आतंकी हमले) की बरसी के ठीक दो दिन पहले सरगना हाफिज सईद की रिहाई से देश के साथ ही दुनिया भर में सवाल उठ रहें हैं। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रिहाई और अमेरिका की ओर से लश्कर फंडिंग मामले में पाकिस्तान सेना को क्लीन चिट देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती पर ट्वीट कर तंज कसा है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि ‘नरेंद्रभाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टरमाइंड आजाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को क्लीन चिट दे दी, गले लगाने की नीति काम नहीं आई, जल्द ही और गले लगाने की जरूरत है।’ राहुल के इस हमले के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने एक तीर से कई निशाने किए हैं। वहीं राहुल के इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप की भी बाढ़ आ गयी है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार पाकिस्तान ने माना आतंकी है हाफिज सईद
राहुल के तीखे तंज के बाद भाजपा ने भी उनपर पलटवार किया है। भाजपा के तेज-तर्रार प्रवक्ता माने जाने वाले जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट ही कर पलटवार करने के साथ ही गंभीर आरोप भी लगाएं हैं। उन्होंने कहा कि, ‘राहुल बाबा, आदतें नहीं बदली, एक बार तो देश के साथ खड़े हो, न कि आदत के मुताबिक आंतकियों के साथ। तुम लश्कर के समर्थक हो। विकीलीक्स और इशरत जहां मामले में तुम्हारे लिंक खुल चुके हैं। छोड़ो, क्या तुमने रिहाई पर हाफिज साहेब को अब तक बधाई दी।‘
यह भी पढ़ें- मोदी का झूठा भाषण देश की जनता के साथ है धोखा: राहुल गांधी
वहीं बीजेपी प्रवक्ता के तगड़े हमले के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चौधरी ने भी भरपूर जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, ‘बधाइयां और गले लगना तो आपकी पार्टी के मुखिया का सिग्नेचर स्टाइल है, देश भूला नहीं हैं कौन पाकिस्तानी पीएम के घर की शादी में बिन बुलाए मेहमान थे, सारी-शॉल का प्रेम, और कंधार में तीन कुख्यात आतंकियों को रिहा करने का भाजपा का इतिहास कौन नहीं जानता?’
यह भी पढ़ें- बोले राहुल ICU में अर्थव्यवस्था, जेटली की दवा में दम नहीं
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पाक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया। भारत समेत कई मुल्कों ने पाकिस्तान के इस कदम का कड़ा विरोध किया है। अमेरिका ने भी पाक सरकार को हाफिज सईद को तुरंत गिरफ्तार करने की चेतावनी तक दी है। इन सबके बीच फिलहाल सईद खुली हवा में सांस ले रहा है।