हैवान बनें शिक्षक ने मासूम के साथ की ऐसी बर्बरता की जानकर जाएंगे कांप

अलीगढ़ शिक्षक

आरयू वेब टीम। 

क्‍या कोई शिक्षक इतना बेरहम हो सकता है कि मात्र सात साल के बच्‍चे को जानवरों से भी बदतर तरीके से पीटे, काटे और बाल पकड़कर झकझोरे, ग्‍लास सिर पर दे मारे और इन सबके बाद धमकाकर मासूम को मुस्‍कुराने को भी कहे।

ये मामला यूपी के शहर अलीगढ़ से सामने आया है। ट्यूश्‍न पढ़ाने वाले शिक्षक की किसी फिल्‍म के खलनायकों जैसी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, और जब परिजनों ने सीसीटीवी में ये देखा तो वो कांप उठे। घरवालों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर शिक्षक की तलाश कर रही है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वॉयरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्‍ची से 45 साल के दरिंदे ने की हैवानियत

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र निवासी ताला कारोबारी का सात साल का बेटा शहर के ही एक नामी स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। उन्होंने कमल ऊर्फ पिंकी नाम के ट्यूटर को उसे पढ़ाने के लिए लगाया था। करीब छह महीनों से पिंकी घर आकर बच्‍चे को ट्यूशन पढ़ा रहा था।

बदलाव से घरवाले भी रहने लगे परेशान

इधर कुछ दिनों से मासूम गुमसुम रहने लगा था, वो किसी से बातचीत नहीं कर रहा था और न ही ठीक से खाना खाता था। बच्‍चे के व्‍यवहार में अचानक से आए इस बदलाव से घरवाले भी परेशान रहने लगे। इसी बीच उन्‍होंने मासूम की परेशानी की वजह तलाश करना शुरू कर दी।

शक के आधार पर चेक किया सीसीटीवी तो…

शक के आधार पर घरवालों ने उस कमरे की सीसीटीवी फुटेज चेक की जहां ट्यूटर बच्चे को पढ़ाता था। इससे पता चला कि ट्यूटर बच्चे को बुरी तरह पीटता है। फुटेज के अनुसार ट्यूटर ने बाल पकड़कर एक के बाद एक कई थप्पड़ बच्चे को जड़े, घूंसे भी मारे, गिलास और की-रिंग से भी पिटाई की। अपने कलेजे के टुकड़े के साथ इस तरह की बर्बरता देख परिजन गम और गुस्‍से से भर उठे। घरवालों ने मासूम से इस बारे में पुचकारते हुए बात की तो उसने बताया कि होमवर्क नहीं करने पर उसे इसी तरह से पीटा जाता है।

पुलिस ने समझौता कराकर कर दी खानापूर्ति

अगले दिन कमल के घर पहुंचते ही घरवालों ने उसे बैठाने के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को घटना को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमल को स्‍थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया। यहां दोनों पक्षों की ओर से लोगों के जुटने के बाद पुलिस ने भी दबाव में समझौता कराकर खानापूर्ति कर दी।

परिजनों ने वीडियो कर दिया वायरल

इसके बाद परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो एसएसपी अलीगढ़ अजय साहनी तक पहुंचा। जिसके बाद उन्‍होंने परिजनों को बुलाकर वीडियो के घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए स्‍थानीय थानेदार को फटकारने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- रिश्‍ते में दादा लगने वाले हैवान ने डेढ़ साल की बच्‍ची से की दरिंदगी, रो रही मासूम को चुप कराने के बहाने दिया घटना को अंजाम

एसएसपी के तेवर के चलते रविवार रात गांधी पार्क थाने में कमल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिक्षक के घर दबिश दी, लेकिन वो घर पर नहीं मिला। जिसपर पुलिस शिक्षक के भाई को थाने ले आयी।

आरोपित टीचर फरार

एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि बच्चे को बेरहमी से पीटने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ट्यूटर के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- सीतापुर में आदमखोर कुत्‍तों ने फिर ली मासूम बच्‍ची की जान, भड़के ग्रामीण