हल्‍की बारिश से ही ढह गया दो मंजिला मकान, दो मासूम घायल, बाल-बाल बचे घरवाले

बारिश से ढह गया मकान
ढहने के बाद बचा मकान का हिस्सा व सड़क पर फैला मलबा।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। राजधानी में शुरू हुई हल्‍की बरसात ने जर्जर इमारतों और नगर निगम की लापरवाही की पोल खोलनी शुरू कर दी है। आज पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे सआदतगंज इलाके के कशमीरी मोहल्‍ले में दो मंजिला जर्जर इमारत एकाएक ढह गयी।

मलबे की चपेट में आने से रास्‍ते से जा रहे दो मासूम घायल हो गए। जिनमें से एक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी। वहीं घटना के समय मकान के पिछले हिस्‍से में रहने की वजह से करीब ढाई दर्जन लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सआदतगंज पुलिस ने मकान में फंसे लोगों को मोहल्‍लेवासियों की सहायता से सकुशल बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- नींव खोदने के दौरान पड़ोसी की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

बताया जा रहा है कि साहू परिवार का ये मकान काफी समय पहले ही जर्जर हो चुका था, लेकिन भाईयों में मकान को लेकर चल रहे विवाद के चलते इसकी मरम्मत नहीं हो पा रही थी।

बारिश से ढह गया मकान
मौके पर पहुंची पुलिस।

घंटों बाद पहुंची नगर निगम की टीम

जर्जर मकान को चिन्हित कर उसपर कार्रवाई करने का जिम्‍मा संभालने वाले लखनऊ नगर निगम का रवैय्या आज इमारत गिर जाने के बाद भी काफी खराब रहा। मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद जहां पुलिस समय पर पहुंच गयी, वहीं नगर निगम की टीम को घटनास्‍थल पर पहुंचने में घंटों लग गए। नगर निगम की लेत लतीफी को लेकर इलाकाई लोगों ने नाराजगी भी जतायी।

यह भी पढ़ें- अब कूड़े से कीजिए कमाई, जानें अनोखी मशीन का शुभारंभ कर क्‍या बोले नगर विकास मंत्री

मोहल्‍लेवालों का कहना था कि अब भी इलाके में कई जर्जर मकान लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बनें हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी नगर निगम उस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें- ग्रेनो में दो अवैध इमारत गिरने से आठ की मौत, बिल्‍डर सहित चार गिरफ्तार, जांच के आदेश