आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण लगातार हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर भारत में एक ही दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के एक लाख 31,968 नए केस सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,30,60,542 हो गई है।
इसके अलावा, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 780 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते जान भी गंवाई है, जिसके बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है। इस रोग से अब तक 1,19,13,292 लोग ठीक भी हो चुके हैं, और इस वक्त देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 9,79,608 है।
यह भी पढ़ें- भारत में लगातार भयावह रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, अब एक दिन में सामने आए एक लाख 26 हजार से अधिक संक्रमित, 685 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए। इसके साथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई। इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को 59,907 मामले सामने आए थे और 322 लोगों की मौत हुई थी।
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी। आठ अप्रैल तक देशभर में नौ करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 36 लाख 91 हजार 511 टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।