आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हसनगंज कोतवानी क्षेत्र के डालीगंज स्थित कबीर मठ में सोमवार को दिनदहाड़े हुई एक वारदात से हड़कंप मच गया। यहां बारात घर बुक करने के बहाने घुसे बदमाशों ने प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर हसनगंज पुलिस के अलावा कुछ ही देर में एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी महानगर सोनम कुमार समेंत पुलिस के अन्य अधिकारी व फॉरेंसिक की टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
यह भी पढ़ें- ठाकुरगंज में सिरफिरे युवक ने पत्नी को गोली से उड़ाया, चरित्र पर करता था शक
मिली जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र दास पर 2015 में भी जानलेवा हमला हुआ था तब भी हमलावर बरात घर की बुकिंग के लिए आए थे। घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावर बारात घर बुक करने के लिए आए थे, तभी धीरेंद्र दास को गोली मार दी गयी। घायल को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि संपत्ति विवाद को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मठ के पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसकी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हसनगंज में छोटे भाई को बचाने गए युवक को दबंग ने पीट-पीटकर मार डाला
साथ ही पुलिस ने बताया कि मठ की संपत्तियों को लेकर कुछ लोगों से कोर्ट में केस भी चल रहा है। साल 2015 में भी बारात घर के इसी प्रशासनिक अधिकारी को गोली मारी गयी थी। जांच में अंदरूनी मामला निकल कर सामने आया था। पुलिस फिलहाल संपत्ति विवाद को ध्यान में रखकर ही मामले की जांच कर रही है। धीरेंद्र दास के होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा।