आरयू वेब टीम।
सीबीएसई के अर्थशास्त्र (12 वीं) और गणित(10 वीं) का पर्चा लीक होने के मामले में आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने सीबीएसई परीक्षा प्रक्रिया की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। एचआरडी के पूर्व सचिव वी एसओ बेरॉय की अध्यक्षता वाला पैनल प्रक्रिया को तकनीक के जरिये सुरक्षित एवं आसान बनाने के उपायों पर भी सुझाव देगा और 31 मई तक अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को पेश करेगा।
यह भी पढ़ें- CBSE का ऐलान दोबारा नहीं होगी दसवीं की गणित की परीक्षा
एचआरडी के स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कहा सरकार ने सीबीएसई परीक्षाओं की प्रक्रिया की जांच करने और प्रक्रिया को तकनीक के जरिये सुरक्षित एवं आसान करने के उपाय सुझाने के लिए एचआरडी के पूर्व सचिव वी एस ओबेरॉय की अध्यक्षता में कल एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया, जिसमें कई विशेषज्ञ शामिल हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से लीक की खबरों के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) की परीक्षाओं की प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक मामले में दो टीचरों समेत तीन गिरफ्तार, जानें कैसे लीक हुआ था पेपर
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की चुनौती
दूसरी ओर आज सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं कक्षा का इकोनॉमिक्स का पेपर फिर से कराने के सीबीएसई के फैसले को चुनौती देने वाले याचिकाओं को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिर से परीक्षा कराने का निर्णय सीबीएसई पर है, न्यायालय इस मामले पर फैसला नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जावड़ेकर ने कहा मै भी नहीं सो सका