झारखण्‍ड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मार गिराए पांच नक्‍सली

सुकमा
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। 

झारखंड के लातेहर जिलें में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार को एक ऑपरेशन के दौरान जंगल में सुरक्ष बलों ने पांच नक्‍सलियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों को मारे गए नक्‍सिलयों के पास तीन एके-47 के अलावा अन्‍य दूसरे हथियार भी मिले हैं। झारखण्‍ड की राजधानी रांची से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित सेरनदाग जंगल में भाकपा माओवादियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के अलावा जिला पुलिस के जवान भी शामिल थे।

लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों के जवान स्थानीय पुलिस के साथ सेरेनदाग जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान भाकपा माओवादी के नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी। जिसमें पांच नक्सली मारे गए हैं। उन्‍होंने कहा कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एके-47 राइफल, काफी संख्या में गोलियां और पिठ्‌ठू बैग बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़: नक्सलियों के ब्‍लास्‍ट में CRPF के नौ जवान शहीद, चार गंभीर, गृहमंत्री ने जताया अफसोस

प्रशांत आनंद ने विस्‍तार से जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में माओवादी जंगल में पहुंचे हैं। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर रणनीति बनायी और मंगलवार की रात में ही हेरहंज थाना की पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की तीसरी बटालियन के जवान माओवादियों की खोज में निकल पड़े।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, एक जवान शहीद

सुबह सुरक्षा बल जैसे ही माओवादियों के नजदीक पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी माओवादियों को करारा जवाब दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पांच माओवादी ढेर हो गए। पुलिस को भारी पड़ता देख सभी नक्सली वहां से भाग गए। बताया जाता है कि जिस समय मुठभेड़ हुई, वहां करीब 70 माओवादी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- झारखंड में नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेल ट्रैक

बताते चलें कि मार्च में पलामू जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो महिला समेत चार नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ लालघाटी-नौडीहा इलाके में हुई थी, जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 134वीं बटालियन और राज्य पुलिस की संयुक्‍त टीम माओवादी-विरोधी अभियान पर थी।

यह भी पढ़ें- दहशत बनाने के लिए माओवादियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया सोलर प्‍लांट