आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज प्रदेश की योगी सरकार को जोर का झटका दिया है। कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए वक्फ बोर्ड से हटाए गए सभी छह सदस्यों को बहाल कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद योगी सरकार किरकिरी होना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़े- हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और निगम से पूछा क्यों बंद कराई जा रही नॉनवेज की दुकानें
उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड में घोटाले की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड के छह सदस्यों को हटा दिया था। साथ ही वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर अनियमितता व घोटाले की आशंका के मद्देनजर यूपी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भी की थी।
बाद में यही सदस्य राज्य सरकार के विरूद्ध हाईकोर्ट चले गए थे। जिसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए आज हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार का फैसला पलट दिया।
यह भी पढ़े- गायत्री प्रजापति की जमानत में हुई थी 10 करोड़ की डील, जज भी शामिल !
इस पूरे मामले को योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने उठाया था। साथ ही उन्होंने कार्रवाई के लिए योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था।
हटाए गए सदस्यों में कौशांबी निवासी पूर्व राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिजवी, मुरादाबाद के सैयद वली हैदर, शासन में विशेष सचिव नजमुल हसन रिजवी, आलिमा जैदी, मुजफ्फरनगर की अफशां जैदी, बरेली के सैयद आजिम हुसैन जैदी शामिल थे।
यह भी पढ़े- राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को दिया सुझाव, गाय को किया जाए राष्ट्रीय पशु घोषित