आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का मायावती ने बुधवार को ऐलान किया है। वहीं बसपा सुप्रीमो के इस फैसले के प्रति यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आधार जताया है। साथ ही मायावती की तारीफ करते हुए कहा है कि बहन जी ने हमेशा वंचितों की आवाज उठाई है।
यह भी पढ़ें- शरद पवार व राहुल गांधी की मौजूदगी में मार्गरेट अल्वा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन
आज मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने इस बारे में अपना पक्ष रखा। ब्रजेश पाठक ने कहा कि बहन जी ने हमेशा से वंचित वर्ग की आवाज उठाई है और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू जी को सपोर्ट किया और उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ जी को सपोर्ट किया है इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।
यह भी पढ़ें- मायावती ने फिर दिया विपक्ष को झटका, उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को देंगी समर्थन, बोलीं अपने मूवमेंट को ध्यान में रख BSP ने लिया फैसला
बताते चलें कि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को झटका देते हुए आज सुबह ही मायावती ने भाजपा समर्थित एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है। मायावती ने अपने फैसले के समर्थन में तर्क देते हुए कहा है कि बसपा ने यह फैसला अपने मूवमेंट को ध्यान में रखकर लिया है।
यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने किया ऐलान
दूसरी ओर आज आम आदमी पार्टी और शिबू सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया है। साथ ही अपने सांसदों को विपक्ष की उम्मीदवार को ही वोट देने के लिए निर्देश किया है। बताते चलें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए अगामी छह अगस्त को मतदान किया जाएगा।