आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आईसीसी विश्व कप 2023 के क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार बुधवार को इकाना स्टेडियम पहुंचे। जहां कमिश्नर ने इकाना परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि क्रिकेट मैच का सुव्यवस्थित आयोजन हो, सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैच के मद्देनजर की गई तैयारी का एक बार फिर से संबंधित अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर लिया जाये। मंडलायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम परिसर में साफ-सफाई, फागिंग व स्प्रे का छिड़काव नियमित रूप से करते रहें। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने इकाना सभागार में मैचों के आयोजन के संबंध में एक बैठक भी की।
यह भी पढ़ें- इकाना में खेला जाएगा भारत-इग्लैंड वर्ल्ड कप मैच, नौ शहरों को मिली मेजबानी
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए आगे की लोक निर्माण विभाग की टीम के द्वारा स्टेडियम, स्टेडियम के आसपास के मेटलिक, वुडेन व कंक्रीट स्ट्रक्चर, यूनीपोल आदि का सेफ्टी आडिट करते हुए स्ट्रक्चरल सेफ्टी का प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करे।